Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टिकट बंटवारे में चाचा शिवपाल भतीजे अखिलेश पर पड़े पूरी तरह भारी

टिकट बंटवारे में चाचा शिवपाल भतीजे अखिलेश पर पड़े पूरी तरह भारी

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 325 एसपी उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में पूरी तरह शिवपाल यादव की चली है. शिवपाल ने पहले जिन 176 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था मुलायम सिंह यादव ने एक को छोड़कर सब पर मुहर लगा दी है.

Advertisement
  • December 28, 2016 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 325 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में पूरी तरह शिवपाल यादव की ही बात मानी गई है.
 
 
शिवपाल ने पहले जिन 176 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था उनमें से एक को छोड़कर मुलायम सिंह यादव ने सभी नामों पर मुहर लगा दी है. इस टिकट बंटवारे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कई करीबियों का पत्ता कटा है.
 
 
रामनगर से बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे को टिकट मिला है साथ ही अखिलेश के करीबी पवन पांडे का भी पत्ता साफ हो गया है. टिकट बंटवारे में सीतापुर से अखिलेश के घोर विरोधी संतोष पांडे को टिकट नहीं मिला और इनकी जगह शिवपाल के करीबी सुभाष चंद्र को टिकट मिला है.
 
 
गौरतलब है कि यूपी में समाजवादी पार्टी ने कुल 325 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, अभी 78 पर कोई फैसला नहीं हुआ है. जल्द ही इन सीटों पर भी फैसला कर दिया जाएगा. 176 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. 
 
 
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव  ने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम बहुत सोच-समझकर निर्धारित किए हैं, जल्द ही 78 सीटों पर भी फैसला कर दिया जाएगा.
 
अखिलेश के करीबी जिनका टिकट कटा 
अरविंद सिंह गोप (मंत्री) 
रामगोविंद चौधरी (मंत्री) 
पवन पांडेय (मंत्री) 
 
अखिलेश के करीबी जिनको टिकट नहीं मिला 
अतुल प्रधान –मेरठ से टिकट मिलना था नहीं मिला
अखिलेश ने जिन मंत्रियों को किया बर्खास्त जिनको मिला टिकट
1. नारद राय 
2. अंबिका चौधरी 
3. ओमप्रकाश सिंह 

Tags

Advertisement