नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को विरल वी. आचार्य को रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. विरल आचार्य न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति ने तीन साल के लिए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी.
उर्जित पटेल की गवर्नर के पद पर नियुक्ति होने के बाद से डिप्टी गवर्नर का पद खाली था. विरल आचार्य कि नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में सरकार ने नोटबंदी का नियम लागू किया है और सरकार के सामने उसे सफल करने की चुनौतियां हैं. आरबीआई इस स्थिति को संभालने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.
आईआईटी मुंबई के छात्र हैं विरल
विरल आचार्य आईआईटी मुंबई के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने वर्ष 1995 में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन पूरी की है. न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से साल 2001 में फाइनेंस में पीएचडी की और फिर वर्ष 2001 से 2008 तक वह लंदन बिजनेस स्कूल में रहे.
वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में स्टर्न स्कूल आॅफ बिजनस में पढ़ाते हैं. विरल के रेज्यूमे के मुताबिक उन्हें बैंकों के नियमन, निगम वित्त, ऋण जोखिम और परिसंपत्ति मूल्य निर्धारण के विषयों पर शोध करने में रूचि है.