Advertisement

नए साल पर रेलवे का तोहफा, मिलेगा फ्री वाई-फाई

नए साल पर भारतीय रेलवे देशवासियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. दक्षिण भारत में कोल्लम में वाई-फाई के साथ ही भारतीय रेलवे ने 2016 के अंत तक 100 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा शुरु कर दी है और इसके साथ ही रेलवे का अगला टारगेट 400 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा से लैस कराने का है.

Advertisement
  • December 28, 2016 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नए साल पर भारतीय रेलवे देशवासियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. दक्षिण भारत में कोल्लम में वाई-फाई के साथ ही भारतीय रेलवे ने 2016 के अंत तक 100 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा शुरु कर दी है और इसके साथ ही रेलवे का अगला टारगेट 400 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा से लैस कराने का है.
 
 
हाल ही में रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने मुंबई सेंट्रल स्टेशन से शुरुआत की थी और अब कोल्लम को भी नि:शुल्क वाई-फाई सेवा से जोड़ दिया है. इसके साथ ही हमने गूगल के सहयोग से साल के अंत तक देश के 100 सबसे व्यस्त स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा कर लिया है.
 
 
इस साल जनवरी में रेलवे ने मुंबई सेंट्रल रेलवे से पहील फ्री वाई-फाई सेवा शुरु की थी. जिसमें भुवनेश्वर, बेंगलुरू, हावड़ा, कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, बरेली और वाराणसी जैसे स्टेशन शामिल थे.
 
 
भविष्य की योजना के बारे में उन्होंने कहा कि अब रेलवे का अगला कदम 400 बड़े स्टेशनों को नि:शुल्क वाई-फाई सेवा से जोड़ने की है. उन्होंने आगे कहा कि रोज करीब 10 मिलियन लोग इन स्टेशनों से गुजरते हैं. अब से उनके पास इंटरनेट इस्तेमाल करने की भी सुविधा होगी.

सावधान ! रेलवे का RAC टिकट अब कन्फर्म नहीं, वेटिंग में भी बदलता है

Tags

Advertisement