Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस हादसा: 44 घायल, सीएम अखिलेश ने किया मुआवजे का ऐलान

सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस हादसा: 44 घायल, सीएम अखिलेश ने किया मुआवजे का ऐलान

कानपुर में आज सुबह हुए रेल हादसे में घायल हुए लोगों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुआवजा देने का ऐलान किया है. अखिलेश ने घोषणा की है कि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार तो वहीं मामूली तौर पर घायल लोगों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.

Advertisement
  • December 28, 2016 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर : कानपुर में आज सुबह हुए रेल हादसे में घायल हुए लोगों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुआवजा देने का ऐलान किया है. अखिलेश ने घोषणा की है कि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार तो वहीं मामूली तौर पर घायल लोगों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.
 
रेल मंत्रालय ने भी हादसे में घायल लोगों को मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है. रेल मंत्रालय भी गंभीर रूप से घायल लोगों को 50000 और मामूली तौर पर घायलों को 25000 रुपए देने की घोषणा की है.
 
सीएम अखिलेश यादव ने महोबा में सोलर प्लांट और पावर प्लांट के उद्घाटन के मौके पर यह ऐलान किया. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर जोरदार हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से गरीब-मजदूरों का नुकसान हुआ, इस फैसले के बाद से अमीर लोग नहीं बल्कि गरीब लाइन में लगा है.
 
 
‘सर्जिकल स्ट्राइक पर भी साधा निशाना’
अखिलेश ने सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम सर्जिकल स्ट्राइक से चुनाव जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी देश में जितने शहीद हुए उतने पहले कभी नहीं हुए.’
 
 
बता दें कि आज सुबह करीब 5.30 बजे के आसपास कानपुर देहातृ रूरा के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें अभी तक 44 लोगों के घायल होने की खबर है. यह ट्रेन सियालदह से अजमेर जा रही थी.
 

Tags

Advertisement