LGBT कम्यूनिटी के हित में सर्वोच्च न्यायालय के समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद देश भर में खुशी का माहौल है. जहां कुछ लोग केक काटकर खुशियां मना रहे हैं वहीं कुछ डांस कर इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया. जिसके बाद एलजीबीटी यानी लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों सहित उनके हित के लिए काम करने वाले संगठनों में खुशी लहर है. सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले देश भर में खुशियां मनाई जा रही हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नेई सहित सभी महानगरों में लोग बेहद खुश हैं कोई केक काटकर इस फैसले पर खुशी जता रहा है तो कोई डांस कर. देश भर से सेलिब्रेशन की फोटो सामने आ रही हैं.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, राजधानी दिल्ली सहित कई जगहों से लगातार सेलीब्रेशन की फोटो सामने आर रही हैं एलजीबीटी समुदाय के लोग इंद्रधनुष रंग का अपना झंडा लिए खुशी मनाते दिख रहे हैं. सुप्रीम फैसले पर एलजीबीटी लोगों के हक के लिए लड़ने वाले और हमसफर ट्रस्ट के फाउंडर अशोक रॉव कवि ने कहा कि हमें न्याय मिल गया है. हम अंततः आजाद हिंद में आजाद हैं. इसी तरह से तमाम लोगों ने अपनी खुशी जताई.
बता दें कि अब तक देश में अपराध माना जाने वाले समलैंगिक संबंध अब क्राइम नहीं कहलाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि सभी समान अधिकार मिलने चाहिए और इसमें एलजीबीटी समुदाय के लोग भी शामिल हैं. इस फैसले के बाद लोगों ने डांस कर खुशी मनाई जिसकी तस्वीरें सामने आ रही हैं. इससे पहले समलैंगिकता धारा 377 के तहत अपराध की श्रेणी में आती थी.
#WATCH Celebrations in Karnataka's Bengaluru after Supreme Court legalises homosexuality. pic.twitter.com/vQHms5C0Yd
— ANI (@ANI) September 6, 2018
#WATCH Celebrations at Delhi's The Lalit hotel after Supreme Court legalises homosexuality. Keshav Suri, the executive director of Lalit Group of hotels is a prominent LGBT activist. pic.twitter.com/yCa04FexFE
— ANI (@ANI) September 6, 2018
We have finally got justice. We are finally 'azaad in azaad Hind': Ashok Row Kavi, LGBT rights activist and founder of Humsafar Trust on Supreme Court legalises homosexuality pic.twitter.com/F2dBq5SLti
— ANI (@ANI) September 6, 2018
Celebrations in Chennai after Supreme Court legalises homosexuality. pic.twitter.com/b9Zye3F361
— ANI (@ANI) September 6, 2018
Delhi: Celebrations at The Lalit hotel after Supreme Court legalises homosexuality. Keshav Suri, the executive director of Lalit Group of hotels is a prominent LGBT activist. pic.twitter.com/uncvvgtSfv
— ANI (@ANI) September 6, 2018
यह भी पढ़ें- धारा 377: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करण जौहर, सोनम कपूर से लेकर इन सितारों ने किया स्वागत, दिए ये रिएशन