नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का निधन हो गया है. उनका निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ है. पटवा की उम्र 92 वर्ष थी. उनका जन्म 11 नवंबर 1924 को मध्यप्रदेश कुकड़ेश्वर गांव में हुआ था.
उनका निधन एक निजी अस्पताल मेें हुआ. निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तुरंत अस्पताल पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थीं. जनसंघ के जमाने से राजनीति की शुरुआत करने वाले पटवा पहली बार मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से लोकसभा के सदस्य बने.
वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पटवा 20 जून 1980 से 17 फरवरी 1980 तक पहली बार मुख्यमंत्री रहे. दूसरी बार वे 5 मार्च 1990 से 15 दिसंबर 1992 तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने. मध्यप्रदेश सरकार ने पटवा के निधन के बाद 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. उनके निधन से मध्यप्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है.