कानपुर : कानपुर के रूरा के पास आज सुबह हुए रेल हादसे में रेल विभाग ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. रूरा के पास आज सुबह करीब 5:30 बजे सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
इंडियन रेलवे ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.
कानपुर के लिए- 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद के लिए- 0532- 2408149, 2408128, 2407353
टुंडला के लिए- 05612- 220337, 220338, 220339
अलीगढ़ के लिए- 0571- 2404056, 2404055
घटना में अभी तक 2 की मौत की खबर है तो वहीं कानपुर देहाद के डीएम कुमार रविकांत ने घायल होने वालों की संख्या 43 बताई है. घायल लोगों में से 8 गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के तुरंत बाद ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
हादसे की वजह से दिल्ली हावडा़ रूट ठप हो गया है. वहीं बहुत से ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है. ट्रेन नंबर 12419 लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद और ट्रेन नंबर 12225 LJN-MB-GZB रूट से जाएंगी.
हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वह खुद इस दुखद घटना का जायजा ले रहे हैं. प्रभु ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी को घटना स्थल का दौरा करने का आदेश दिया है.