नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहे सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को भारतीय ओलंपिक संघ का आजीवन अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया है. उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि क्यों आपराधिक छवि वाले लोगों के संघ का आजीवन अध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि उन्हें ये स्वीकार्य नहीं हैं.
भारतीय ओलंपिक संघ ने चेन्नई में अपनी वार्षिक आम सभा में सुरेश कलमाड़ी और संघ के पूर्व अध्यक्ष चौटाला को मानद आजीवन अध्यक्ष बनाने का फैसला किया था. जिसके बाद आनन फानन में गोयल ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान दोनों आजीवन अध्यक्षों का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि ये उन्हें स्वीकार नहीं है कि कोई गंभीर भ्रष्टाचार का आरोपी भारतीय ओलंपिक संघ का आजीवन अध्यक्ष बने
बता दें कि सुरेश कलमाड़ी भारतीय ओलंपिक संघ के 1996 से 2011 तक अध्यक्ष रहे हैं. लेकिन कलमाड़ी को 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में बड़े घोटाले में संलिप्तता के कारण 10 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था. अभी वो जमानत पर जेल से बाहर हैं. वहीं अभय चौटाला दिसंबर 2012 से फरवरी 2014 तक भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रहे हैं.