Advertisement

हिमालय हिलेगा पर आप बोलेंगे जय बदरी, जय केदार

हिमालय हिलता है, तो देवभूमि दहल जाती है. हिमालय हिलता है तो हिंदुस्तान कांप जाता है. हिमालय ढहता है तो केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की हिम्मत टूटने लगती है.

Advertisement
  • December 27, 2016 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हिमालय हिलता है, तो देवभूमि दहल जाती है. हिमालय हिलता है तो हिंदुस्तान कांप जाता है. हिमालय ढहता है तो केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की हिम्मत टूटने लगती है.  
 
प्रकृति के प्रकोप से चार धाम की यात्रा करने वाले पहाड़ों और जंगलों में रहने वाले बेहाल हो जाते हैं. लेकिन अब चार धाम की यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है. ऐसी राहत जिसके सामने कोई आफत टिक नहीं पाएगी.
 
सरकार एक ऐसा प्रोजक्ट शुरू करने वाली है जो न सिर्फ यात्रा करने वालों को राहत देगा बल्कि कई और तरीकों से भी फायदेमंद साबित होगा. इस प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘चार धाम @ 365’. वीडियो में देखें पूरा शो. 

Tags

Advertisement