Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी पर अपनी ही मिमिक्री के इस Video पर फिदा हो गए हैं लालू

नोटबंदी पर अपनी ही मिमिक्री के इस Video पर फिदा हो गए हैं लालू

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपनी ही मिमिक्री करने वाले शख्स पर इतने फिदा हो गए कि उन्होंने उसका वीडियो ट्वीट कर दिया. यह शख्स वीडियो में लालू यादव की मिमिक्री करते हुए नोटबंदी का विरोध कर रहा है और अनशन के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील कर रहा है.

Advertisement
  • December 27, 2016 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपनी ही मिमिक्री करने वाले शख्स पर इतने फिदा हो गए कि उन्होंने उसका वीडियो ट्वीट कर दिया. यह शख्स वीडियो में लालू यादव की मिमिक्री करते हुए नोटबंदी का विरोध कर रहा है और अनशन के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील कर रहा है. 
 
यह वीडियो दो मिनट 20 सैकेंड का है. लालू यादव ने अपने ट्विटर वॉल पर इसे शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘नोटबंदी पर बिहारी नौजवान का लालू स्टाइल में शानदार वीडियो’.
 
काले धन पर भी मिमिक्री
वीडियो मिमिक्री करने वाला शख्स बीजेपी के काला धन वापस लाने के वादे पर कटाक्ष करते हुए कह रहा है, ‘विदेश से काला धन नहीं लाया. नीतीश कुमार और हम सब मिलकर इसको बिहार में हरा दिए, तो बोला 100 दिन के अंदर काला धन आएगा. अरे मोदी जी बोलो… विदेश से लाने की बात थी. ये स्वदेश में ही घूम रहे हैं.’
 
इसके अलावा वह शख्स नोटबंदी का विरोध करते हुए कह रहा है, ‘नोटबंदी कर दिया. आम जनता को लाइन में लगाकर पिसाकर मर दिया. बोलो मजूदर भाइयों, यही नोटबंदी के खिलाफ सब लोग आ जाओ. पटना के गर्दनीबाग में सचिवालय के सामने 28 तारीख को अनशन होगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि ये अच्छी नीति है, आतंकवाद खत्म हो जाएगा. 28 को मेरे सभी भाई आएं.’ 
 

Tags

Advertisement