नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग की है. 9 नवंबर से लागू हुए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसी क्रम में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में पीएम पर जोरदार हमला किया.
ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार देश को कैशलेस तो नहीं बना पाई पर इस चक्कर में उन्होंने खुद की ही फजीहत करा ली है. जनता के सामने सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है. ममता बनर्जी ने पीएम को इस्तीफे के लिए ललकारते हुए कहा कि नोटबंदी की घोषणा करते हुए खुद पीएम ने कहा था कि अगर 50 दिन में हालात नहीं संभले तो वो खुद जवाब देंगे.
ममता बनर्जी ने पीएम पर लगातार हमले किए. उन्होंने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तानाशाह हैं. पीएम को नोटबंदी का फैसला लेने से पहले संसद से मंजूरी लेनी चाहिए थी. ममता बनर्जी ने पीएम पर सीधा हमला करते हुए पूछा- अगर स्थिति सामान्य नहीं हुई तो क्या आप इस्तीफा देंगे? आपके 50 दिन की डेडलाइन पूरी होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. आपके नोटबैन के फैसले ने देश को बीस साल पीछे ढकेल दिया है.
विपक्ष के इस प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे और उन्होंने भी पीएम पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी पर सरकार पूरी तरह फेल हो गई है. इसका कालेधन पर कोई असर नहीं हुआ है.