नई दिल्ली : नोटबंदी पर विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकजुटता का गुब्बारा फूट गया है. जनता हमारे साथ है कांग्रेस के नहीं.
राहुल पर बोला हमला
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि हर दिन यह साफ होता जा रहा है कि राहुल गांधी में परिपक्वता का अभाव है. बेबुनियाद आरोप लगाना ठीक नहीं है, राहुल गांधी जवाब दें 2जी पर, कोयला घोटाले पर क्या कहना है. उन्होंने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाना राहुल की फितरत है.
नोटबंदी से भ्रष्टाचार बढ़ने के विपक्ष के आरोप पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश को ईमानदार बनाने के लिए नोटबंदी लागू की गई है. उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस को सख्ती से परेशानी हो रही है क्या? कांग्रेस भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी संरक्षक है.
क्या कहा राहुल गांधी ने
बता दें कि आज विपक्ष दलों ने प्रेस कांफ्रेंस की थी. इसमें राहुल गांधी ने कहा था कि नोटबंदी से कालेधन पर रोक नहीं लगी है, न ही आतंकवाद पर चोट लगी है, इससे एक नए तरह का भ्रष्टाचार पैदा हुआ है.
उन्होंने कहा था, ‘आतंकियों के पास से नए नोट बरामद हो चुके हैं, काले धन पर नोटबंदी का कोई असर नहीं हुआ है. डेडलाइन खत्म होने वाली है और जनता को राहत नहीं मिली है.’ इस प्रेस कांफ्रेंस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी मौजूद थीं. उन्होंने नोटबंदी को एक बड़ा घोटाला बताया है.