नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से ही बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए जा रही हैं. जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटलार करते हुए इन आरोपों को राजनीतिक पूर्वाग्रह की पराकाष्ठा करार दिया है.
प्रसाद के मुताबिक मायावती शुरु से ही नोटबंदी का विरोध क्यों कर रही थी यह अब समझ में आ चुका है. मायावती के आरोप खुद उनके ही गुनाह बताते हैं. मायावती के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वह अपना भ्रष्टाचार दलितो की आड़ में करेगीं ? दलित विकास भ्रष्टाचार की भेट नहीं चढ़ना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मायावती को बताना चाहिए कि यह पैसा पार्टी के चंदे का है या नोट बदलवाने के लिए लिया गया?
बीजेपी ने हिसाब दिया
प्रसाद ने यह प्रश्न भी खड़ा किया है कि क्या यह पैसा एक राजनीतिक दल को मिलने वाला सहयोग है या नोट बदलने की कवायद है. वहीं मायावती ने खुद पर लगे आरोपों को अभी खारिज भी नहीं किया है. प्रसाद का कहना है कि बीजेपी ने अपना हिसाब चुनाव आयोग को दिया है. विपक्षी दलो की आज हो रही नोटबंदी पर बैठक के बारे में प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी के आश्चर्यजनक प्रयास को कितनी सफलता मिलती है यह देखना है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने बसपा से संबंधित एक खाते में 104 करोड़ रुपये और पार्टी प्रमुख मायावाती के भाई आनंद के खाते में 1.43 करोड़ रुपये की बड़ी राशि जमा कराए जाने का पता लगाया है.