Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी- कालेधन पर बेअसर है नोटबंदी

विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी- कालेधन पर बेअसर है नोटबंदी

नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दल की तरफ से किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है.

Advertisement
  • December 27, 2016 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दल की तरफ से किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है.
 
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी से कालेधन पर रोक नहीं लगी है, न ही आतंकवाद पर चोट लगी है, इससे एक नए तरह का भ्रष्टाचार पैदा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘आतंकियों के पास से नए नोट बरामद हो चुके हैं, काले धन पर नोटबंदी का कोई असर नहीं हुआ है. डेडलाइन खत्म होने वाली है और जनता को राहत नहीं मिली है.’
 
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कालेधन पर नोटबंदी से असर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ी है. नोटबंदी लाने के पीछे पीएम मोदी का असली मकसद कालेधन पर रोक लगाना नहीं था, कुछ और ही मकसद था. राहुल ने कहा कि अपने असली मकसद के बारे में देश की जनता को बताएं पीएम मोदी.
 
राहुल ने कहा कि 15 अक्टूबर 2013 को आदित्य बिड़ला ग्रुप में आयकर विभाग की रेड में दस्तावेज मिले जिसमें 25 करोड़ मोदी जी को देने की बात लिखी है, इस बारे में पीएम को देश को बताना चाहिए.
 
 
बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी मौजूद हैं, साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता भी. ममता ने भी नोटबंदी को एक बड़ा घोटाला बताया है.

Tags

Advertisement