मुंबई. अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाएं क्योंकि बाजार से जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक सोने के दामों में एक हजार रुपए तक की गिरावट आने वाली है. एक्सपर्टों की मानें तो सोने के दाम 26 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है.
हालांकि गोल्ड में गिरावट जनवरी तक ही आने की उम्मीद है. अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज बाजार और कॉमेक्स पर खरीददारों ने गोल्डस के कम दाम और क्रूड ऑयल के उंचे दामों पर दांव लगाया गया है.
इससे एक बात और साफ जाहिर है कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी बढ़ोत्तरी होना तय है. भारत दोनों ही चीजों को बड़ा आयतक है. इनके दाम कम या ज्यादा होने पर खजाने पर भी असर पड़ता है.
अमेरिकी बाजार ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. सोने के दाम जहां 1,100 डॉलर प्रति औंस के नीचे चले गए हैं तो उसका ऑप्शन प्राइस 8.10 डॉलर पर है. वहीं अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 5.8 डॉलर के औसत प्राइस से काफी ज्यादा है.
जब राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आए थे तो डोनाल्ड ट्रंप ने इन्फ्रास्ट्रक्चर और निर्माण क्षेत्र में खर्च करने का ऐलान किया था. उनके जीतने के बाद से गोल्ड के ऑप्शन दाम काफी नीचे चले गए हैं.
भारत में दिख रहा है असर
हालांकि भारत में सोने के दामों में गिरावट की वजह नोटबंदी भी बताई जा रही है. बाजार में गोल्ड की कीमत पिछले 11 महीने में सबसे कम हो गई है. सोमवार को सोना 27,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं कमजोर मांग के चलते चांदी की कीमतें भी गिरी हैं.