Advertisement

Air India का न्यू ईयर धमाका, 849 रुपये में करें हवा की सैर

एयर इंडिया नए साल में घरेलू यात्रियों को लुभाने के लिए एक धमाका ऑफर लेकर आई है. 849 रुपये में अब आप हवाई सफर की सैर कर सकते हैं. यह ऑफर चुनिंदा उड़ानों की इकॉनमी क्लास के लिए एक तरफा किराए पर उपलब्ध होगा. इसके तहत 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2016 तक टिकट की बुकिंग की जा सकती है.

Advertisement
  • December 27, 2016 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : एयर इंडिया नए साल में घरेलू यात्रियों को लुभाने के लिए एक धमाका ऑफर लेकर आई है. 849 रुपये में अब आप हवाई सफर की सैर कर सकते हैं. यह ऑफर चुनिंदा उड़ानों की इकॉनमी क्लास के लिए एक तरफा किराए पर उपलब्ध होगा. इसके तहत 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2016 तक टिकट की बुकिंग की जा सकती है. 
 
 
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए न्यू ईयर सेल की शुरुआत की है. सेल के तहत ग्राहकों को 849 रुपए की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट दिए जा रहे हैं. एयर इंडिया के अलावा गो एयर 999 और एयर एशिया 917 रुपये में हवाई सफर का ऑफर लेकर आए हैं.    
 
 
एयर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, इकोनॉमी क्लास में वन वे सफर के लिए शुरुआती किराया 849 रुपये होगा. टिकट बुकिंग की अवधि 27 दिसंबर से शुरू है और यह 31 दिसंबर तक चलेगी. यह ऑफर पर 15 जनवरी से 30 अप्रैल 2017 की यात्रा की जा सकेगी.
 

ये भी पढ़ें- 10 हजार से ज्यादा के पुराने नोट रखने पर हो सकती है जेल !

Tags

Advertisement