नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से पेटीएम लोगों के लिए लाइफ लाइन की तरह काम कर रही है, लेकिन स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है कि वे अब Paytm यूज नहीं कर पाएंगे. बैंक ने इस पर बैन लगा दिया है.
स्टेट बैंक के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है. ट्वीट में कहा गया है कि स्टेट बैंक के ग्राहक अब पेटीएम वॉलेट में पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पेटीएम की जगह एसबीआई बड्डी का इस्तेमाल करें.
दरअसल एक ग्राहक ने एसबीआई को शिकायत की थी कि वह अपने एसबीआई खाते से पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है, जिसके जवाब में एसबीआई ने ट्वीट करके कहा कि एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक पेटीएम वॉलट में पैसा नहीं डाल सकते हैं. कंपनी ने इसे बंद कर दिया है.
स्टेट बैंक के इस फैसले के बाद ग्राहक काफी परेशान नजर आ रहे हैं. उनमें से कई लोगों का कहना है कि उनके पास किसी और बैंक का खाता नहीं है, इसलिए एसबीआई को यह फैसला लेना चाहिए.
वहीं इस मामले पर पेटीएम की ओर से भी एक ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया, ‘हमारे यहां खुशियों की गारंटी है. यदि हम आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते हैं तो आपके बेधड़क शिकायत करें.’
बता दें कि नोटबंदी के बाद से हर गली दुकान में पेटीएम की सुविधा है. यहां तक की सब्जी-गोलगप्पे वाला भी पेटीएम से पैसे ले रहा है. ऐसे में स्टेट बैंक का यह फैसला काफी निराशाजनक है.