लखनऊ : नोटबंदी के बाद बहुजन समाज पार्टी के खाते में 104 करोड़ रुपए जमा होने की खबर सामने आने के बाद आज पार्टी प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी ने नियम के अनुसार ही अपने खाते में पैसे जमा कराए हैं.
उन्होंने कहा, ‘बीएसपी और मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. जो पैसा खाते में जमा है वह पार्टी का पैसा है. अब पार्टी का पैसा क्या मैं फेंक देती ? पार्टी ने नियमों के अनुसार ही खाते में पैसे जमा कराए हैं.’
उन्होंने कहा कि पार्टी के पैसों की खबरों को इस तरीके से मीडिया में फैला कर सरकार अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर रही है. मायावती ने कहा कि उनके पास जमा की गई रकम में एक-एक पैसे का हिसाब है.
‘बड़े नोटों में मिलता है चंदा’
मायावती ने कहा कि पार्टी को जो चंदा मिलता है वह बड़े नोटों में ही मिलता है. चंदा देने वाले लोग दूर-दूर से आते हैं ऐसे में छोटे नोट लाने में परेशानी होती है इसलिए बड़े नोट लाए जाते हैं. सारे पैसे खाते में जमा कराए गए हैं.
‘अपने पैसे भी उजागर करे बीजेपी’
बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए मायावती ने कहा है कि बीजेपी को अपने पैसों को भी उजागर करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सहित अन्य पार्टियों ने भी अपना पैसा बैंकों में जमा कराया है, लेकिन न तो उनकी चर्चा होती है, न मीडिया में खबरें आती हैं, उनके पैसों के बारे में भी जनता को बताया जाए.’
‘दलित विरोधी मानसिकता है बीजेपी की’
मायावती ने बीजेपी को दलित विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि दलित वर्ग की बेटी के हाथों में उत्तर प्रदेश जैसे राज्य की राजनीतिक चाबी आए, इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है.
‘मेरे भाई को परेशान किया जा रहा है’
मायावती के भाई आनंद कुमार के नाम जमा 1.43 करोड़ रुपए को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से जब्त किए जाने पर कहा कि उनका भाई एक कारोबारी है और उसे परेशान करने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि कल जहां आनंद कुमार के नाम जमा 1.43 करोड़ रुपए को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जब्त कर लिया है. वहीं बीएसपी से जुड़े के खातों में 104 करोड़ जमा करने का भी खुलासा हुआ था.