नई दिल्ली : नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष में फूट पड़ती दिखाई दे रही है. नोटबंदी के मुद्दे पर आज कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, जिसमें खबर आ रही है कि कई पार्टियां इसमें शामिल नहीं होंगी.
कांग्रेस की बैठक में सीपीएम, समाजवादी पार्टी, जेडीयू और एनसीपी शामिल नहीं हो रहे हैं. हालांकि तृणमूल कांग्रेस की तरफ से ममता बनर्जी बैठक में शामिल हो रही हैं. इसके अलावा बैठक में सोनिया गांधी के शामिल होने की संभावना भी कम ही है.
इस मुद्दे पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भी विपक्ष साथ में नहीं था.
उन्होंने कहा, ‘शीतकालीन सत्र में भी विपक्ष बिखरा-बिखरा नजर आ रहा था, जब भारत बंद का आह्वान किया गया तो एक पार्टी ने कहा कि वह भारत बंद के साथ नहीं है आक्रोश दिवस मना रही है. और दूसरी पार्टी ने कहा कि हम आक्रोश दिवस भी नहीं मनाएंगे, खाली धरने पर बैठेंगे. इससे लग रहा था कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष एकजुट नहीं था.’
मेघवाल ने यह बात इंडिया न्यूज़ से की खास बातचीत में कही. उन्होंने आगे कहा, ‘शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने चले गए किसानों के मुद्दे को लेकर, बिना किसी विपक्ष को साथ लिए.’