नई दिल्ली : स्नैपडील के ब्रांड एंबेसेडर के पद से अभिनेता आमिर खान को हटाए जाने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के दबाव में आकर स्नैपडील ने आमिर खान को ब्रांड एंबेसेडर से हटाया था.
दरअसल बीजेपी की सोशल मीडिया टीम की पूर्व वालंटियर के किताब में किए गए दावे के मुताबिक आमिर को एंबेसेडर के पद से हटाने के लिए बीजेपी की आईटी सेल हेड अरविंद गुप्ता ने सोशल मीडिया सेल से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए स्नैपडील पर दबाव बनाने को कहा था.
स्वाति चतुर्वेदी की किताब आई एम अ ट्रोल (I am a Troll) जल्द ही रिलीज होने को तैयार है. इसी किताब में स्वाति ने इस बात का खुलासा किया है. पत्रकार साध्वी खोसला ने स्वाति से कुछ वॉट्सऐप मैसेज साझा किए हैं. मैसेज में दावा किया गया है कि बीजेपी की आईटी सेल के हेड अरविंद गुप्ता ने वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज भेजा था. साध्वी ने 2015 के अंत में बीजेपी बीजेपी सोशल मीडिया को छोड़ दिया था.
ग्रुप में भेजे गए मैसेज में एक लिंक दिया गया था और कहा गया था कि स्नैपडील इंडिया की याचिका पर सभी लोग हस्ताक्षर करें और आमिर को विज्ञापन से हटाने की अपील करें.
बता दें कि पिछले साल नवंबर में देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान ने कहा था, ‘देश में बढ़ रही असहिष्णुता से मेरा परिवार असुरक्षित महसूस करता है. मुझे परिवार की सुरक्षा को लेकर डर है. हाल ही में जब घर पर किरण से बात हुई तो उन्होंने पहली बार कहा कि क्या हमें देश से बाहर जाना चाहिए. मैं हर रोज अखबार खोलती हूं और डर जाती हूं. किरण के इस सवाल पर मैं काफी डर गया.’
आमिर के इस बयान का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ और कुछ दिनों बाद स्नैपडील ने आमिर खान को ब्रांड एंबेसेडर के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया. वहीं इस पर अरविंद गुप्ता का कहना है कि वे इन दावों को नहीं मानते. उन्होंने कहा कि साध्वी खोसला कांग्रेस को सपोर्ट करती है इसलिए वह ऐसे झूठे दावे कर रही है.