नोटबंदी के बाद BSP के खाते में जमा हुए 104 करोड़, थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी मायावती

नोटबंदी के बाद बहुजन समाज पार्टी के खाते में 104 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं. सोमवार को बैंक में सर्वे के दौरान एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की पकड़ में ये मामला आया. ये रकम दिल्‍ली के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की करोल बाग ब्रांच में जमा किए गए हैं. इसको लेकर आज दोपहर 12 बजे बसपा सुप्रीमो मायावती प्रेस कॉन्फेंस करने वाली हैं.

Advertisement
नोटबंदी के बाद BSP के खाते में जमा हुए 104 करोड़, थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी मायावती

Admin

  • December 27, 2016 6:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : नोटबंदी के बाद बहुजन समाज पार्टी के खाते में 104 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं. सोमवार को बैंक में सर्वे के दौरान एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की पकड़ में ये मामला आया. ये रकम दिल्‍ली के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की करोल बाग ब्रांच में जमा किए गए हैं. इसको लेकर आज दोपहर 12 बजे बसपा सुप्रीमो मायावती प्रेस कॉन्फेंस करने वाली हैं.
 
 
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम रूटीन जांच के लिए पहुंची बैंक की शाखा में पहुंची थी तब उसे खाते देखने पर यह जानकारी मिली. जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ईडी की टीम नोटबंदी के बाद खातों में जमा हुए रकम की रूटीन जांच के लिए करोलबाग पहुंची थी. जांच में पाया गया कि बैंक से जानकारी मांगने पर पता चला कि बसपा के खातों में 102 करोड़ 1000 रुपये के पुराने नोटों की शक्ल में जमा किए गए हैं. 
 
 
बता दें कि मायावती और आनंद के खिलाफ पहले से जांच चल रही है. मामले के सामने आने के बाद ईडी ने यूनियन बैंक से इन दोनों खातों की पूरी जानकारी मांगी है. आयकर विभाग को भी इस मामले के बारे में बताया गया है. बता दें कि आनंद कुमार को ईडी ने पहले ही नोटिस जारी कर दिया है. 
 

 

Tags

Advertisement