Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव राम मोहन राव बोले- गन प्वाइंट पर CRPF घुसी थी घर में

तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव राम मोहन राव बोले- गन प्वाइंट पर CRPF घुसी थी घर में

तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव राम मोहन राव ने आयकर विभाग के छापे के बाद पद से हटाए जाने के बाद से आज पहली बार इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है. राव ने कहा है कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है, इस बात से वह काफी डरे हुए हैं.

Advertisement
  • December 27, 2016 6:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव राम मोहन राव ने आयकर विभाग के छापे के बाद पद से हटाए जाने के बाद से आज पहली बार इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है. राव ने कहा है कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है, इस बात से वह काफी डरे हुए हैं.
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे डराया जा रहा है, फंसाने की कोशिश की जा रही है, मेरी जिंदगी खतरे में है.’ राव ने कहा कि सीआरपीएफ गन प्वाइंट पर उनके और उनके बेटे के घर में घुसी थी, उन्होंने ऐसा क्यों किया.
 
 
राव ने कहा, ‘मेरे घर में गन प्वाइंट पर सीआरपीएफ घुसी, मेरे बेटे के घर में घुसी, क्या इसके लिए मुख्यमंत्री से अनुमति ली गई थी.’ उन्होंने कहा सीआरपीएफ घर में घुसी, सर्च वॉरंट दिखाया, जिसमें मेरा नाम नहीं था.
 
 
राव ने कहा, ‘मेरे घर में तलाशी में उन्हें कुछ भी नहीं मिला, कोई गुप्त दस्तावेज नहीं, कोई गुप्त लॉकर भी नहीं, कोई स्टोर रूम भी नहीं. उन्हें 1,12,320 रुपये मिले और सोना मिला जो कि मेरी पत्नी और मेरी बेटी का है.’
 
‘अगर मैडम (जयललिता) जिंदा होती तो….’
राव ने जयललिता की बात करते हुए कहा कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ वह नहीं होता अगर मैडम यानी जयललिता जीवित होती तो. 
 
‘मैं मुख्य सचिव था और हूं’
राव ने सरकार के फैसले को एक तरह से चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें असंवैधानिक रूप से परेशान किया गया है, वह मुख्य सचिव थे और अभी भी हैं, उन्हें ट्रांसफर का ऑर्डर नहीं दिया जा सकता. 
राव ने कहा कि वह पहले भी मुख्य सचिव था और अभी भी हैं.
 
‘रेड्डी से नहीं है कोई संबंध’
राव ने कहा कि कर्नाटक के व्यापारी शेखर रेड्डी से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मेरा शेखर रेड्डी से कोई संबंध नहीं है. रेड्डी का सरकारी से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है.’
 
बता दें कि आयकर विभाग ने तमिलनाडु के पूर्व सचिव राम मोहन राव के घर और दफ्तर में छापा मारा था, जहां से 30 लाख के नए नोट और 5 किलो सोना मिला था. छापेमारी के बाद राव को पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह गिरिजा वैद्यनाथन को पद सौंपा गया है.

Tags

Advertisement