इन तीन भारतीय कंपनियों के पास है कई देशों से ज्यादा सोना

केरल की तीन कंपनियों के पास 263 टन सोना है. अकेले आस्ट्रेलिया जैसे देश के पास जितना सोना है उससे भी ज्यादा सोना इन कंपनियों के पास है. यह सोना भारत की कुल रिजर्व का 47 प्रतिशत है.

Advertisement
इन तीन भारतीय कंपनियों के पास है कई देशों से ज्यादा सोना

Admin

  • December 27, 2016 5:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. केरल की तीन कंपनियों के पास 263 टन सोना है. अकेले आस्ट्रेलिया जैसे देश के पास जितना सोना है उससे भी ज्यादा सोना इन कंपनियों के पास है. यह सोना भारत की कुल रिजर्व का 47 प्रतिशत है. 
 
 
इन तीनों कंपनियों के नाम मुथूट फाइनेंस, मण्नापुरम फाइनेंस और मुथूट फिनकॉर्प है. इन तीनों कंपनियों के पास 263000 किलोग्राम सोना है. यह सोना ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, स्वीडन और बेल्जियम से भी ज्यादा है. 
 
 
बता दें कि विश्व में सोने की मांग भारत में सबसे ज्यादा है. भारत सोने का उपभोग करने वाले देशों में सबसे उपर है. यह विश्व में सोने की मांग का 30 प्रतिशत है. अकेले केरल में गोल्ड इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों की संख्या दो लाख है. 
 
 
भारत में सोने को गिरवी रखकर लोन लेने वाले लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा हैं. गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में भी भारत का दुनिया में ग्यारहवां स्थान है. भारत के पास 558 टन का स्वर्ण भंडार है जबकि अमेरिका के पास सबसे ज्यादा 8134 टन सोना रिजर्व में रखा है.
 

Tags

Advertisement