नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब दो विमान एक दूसरे से कुछ ही दूरी पर रुक गए. दोनों में से एक विमान इंडिगो एयरलाइंस और एक स्पाइस जेट एयरलाइंस का है. डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, जांच जारी है.
खबरों के अनुसार सुबह में आईजीआई पर दो विमान एक साथ एक ही समय एक दूसरे की तरफ दौड़ने लगे, लेकिन गनीमत रही कि दोनों विमान के पायलटों ने समय रहते सही वक्त पर ब्रेक लगा दिए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. एक विमान इंडिगो का और दूसरा विमान स्पाइस जेट एयरलाइंस का था. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं
बता दें कि इससे पहले आज सुबह ही गोवा में एक विमान रनवे से फिसल गया, जिसके कारण विमान में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए. ये विमान दुबई ले आया था और मुंबई जा रहा था. इसमें 154 पैसेंजर्स सवार थे. जिसमें से 15 को मामूली चोटें आई हैं. हालांकि, सभी लोग सुरक्षित हैं. उन्हें बाहर निकाल लिया गया. जेट एयरवेज के अनुसार गोवा से मुंबई जा रहा जेट एयरवेज का प्लेन 9W 2374 गोवा के डेबोलिम एयरपोर्ट पर फिसलकर 360डिग्री पर घुम गया.