नई दिल्ली : नोटबंदी पर मोदी सरकार एक और सख्त कदम उठाने जा रही है. देश में कालेधन को जमा होने से रोकने के लिए मोदी सरकार ऐसा कानून बनाने की तैयारी में है, जिसके तहत प्रतिबंधित नोट (500, 1000 रुपए) रखने पर जेल की सजा या 50 हजार का जुर्माना लगाया जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार 30 दिसंबर के बाद 500 और 1000 के नोट अधिकतम मूल्य 10,000 रुपये रखने पर सजा का प्रावधान किया जा सकता है.
इस नियम के तहत आप 10 हजार तक नोट 31 मार्च तक रख सकते हैं जिसे 31 मार्च 2017 तक आरबीआई के काउंटरों पर पुराने नोटों को सीधे जमा कराया जा सकता है.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नंवबर को रात आठ बजे से पुराने 1000 और 500 रुपए के नोटों का चलन बंद करने का ऐलान किया था.
सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि 30 दिसंबर के बाद 10 से अधिक पुराने नोट नहीं रखे जा सकेंगे. आठ नवंबर को 500 रुपये और 1000 रुपये के करीब 15.44 लाख करोड़ रुपये चलन में होने की बात कही गई थी जिनमें से करीब 13 लाख करोड़ रुपये बैंकों में जमा करा दिए गए हैं या फिर बदल लिए गए हैं.