पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव नोटबंदी के फैसले को लेकर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं और साथ ही नोटबंदी के फैसले का भी. अब एक बार फिर ट्वीट करके लालू ने नोटबंदी का विरोध किया है.
लालू ने कहा है कि सजा पाने के लिए पीएम मोदी को खुद ही चौराहा चुन लेना चाहिए क्योंकि जनता सजा देने के लिए तैयार है.
नोटबंदी को अराजकता की स्थिति बताते हुए लालू ने ट्वीट किया, ‘कालेधन पर रोक लगाने के लिए लिए गए नोटबंदी के फैसले की वजह से अराजक हालत हो गए हैं, जिसके लिए अब सजा पाने के लिए पीएम को खुद ही चौराहा चुन लेना चाहिए ताकि जनता सजा दे सके.’
बता दें कि इससे पहले भी लालू ने नोटबंदी के विरोध में कहा था कि इस फैसले की आड़ में गरीबों के घर डाका डाला गया है. उन्होंने कहा था, ‘नोटबंदी की आड़ में गरीबों के घर डाका डाला गया, उन्हें बंधक बना अमीरों की तिजोरी भरी जा रही है. गरीब लाइन में है, अमीर उनके जमाधन से पार्टी कर रहा है.’
इससे पहले भी लालू ने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ नोटबंदी नाकाम है. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा था कि नोटबंदी का भी वही हाल होगा जो कांग्रेस के राज में नसबंदी का हुआ था, साथ ही लालू ने इस फैसले के खिलाफ आंदोलन करने की बात भी कही थी.