Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज उत्तराखंड के दौरे पर पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

आज उत्तराखंड के दौरे पर पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. यहां वे आल वैदर रोड सहित कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. नोटबंदी के बाद पीएम पहली बार उत्तराखंड जा रहे हैं.

Advertisement
  • December 27, 2016 2:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. यहां वे आल वैदर रोड सहित कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. नोटबंदी के बाद पीएम पहली बार उत्तराखंड जा रहे हैं.
 
आल वैदर रोड को उत्तारखंड की लाइफ लाइन बताया जा रहा है. यह रोड चार धाम यात्रा के लिए प्रस्तावित है. इस रोड से चार धाम की यात्रा में होने वाली दिक्कतों से राहत मिलेगी, क्योंकि भूस्खलन के कारण चार धाम यात्रा अक्सर बाधित हो जाती है.
 
 
आल वैदर रोड प्रोजेक्ट की शुरूआत के बाद परेड मैदान में पीएम मोदी एक भारी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी की यात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 250 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
 
 
पीएम जिस आल वैदर रोड प्रोजेक्ट की शुरूआत करेंगे उसकी कुल लागत 1200 करोड़ रुपये है और इसकी लंबाई 900 किमी है. 2017 में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों में अहम माना जा रहा है.
 
 
कार्यक्रम एक नजर में
11.50 बजे एयरपोर्ट जोलीग्रांट में आगमन
12.15 बजे जीटीसी हैलीपैड पर आगमन
12.30 बजे से 12.45 बजे तक चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट का शुभारम्भ
12.50 बजे से 01.50 बजे तक परेड मैदान जनसभा
01.55 बजे प्रस्थान
02.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना

Tags

Advertisement