Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी के बाद मायावती के भाई के अकाउंट में जमा हुए 1.43 करोड़, ED ने किए जब्त

नोटबंदी के बाद मायावती के भाई के अकाउंट में जमा हुए 1.43 करोड़, ED ने किए जब्त

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मायावती के भाई आनंद कुमार पर बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने जांच तेज कर दी है. इस बीच दिल्ली में करोल बाग स्थित यूनियन बैंक के ब्रांच के खाते में आनंद कुमार के नाम जमा 1.43 करोड़ रुपए को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जब्त कर लिया है.

Advertisement
  • December 26, 2016 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मायावती के भाई आनंद कुमार पर बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने जांच तेज कर दी है. इस बीच दिल्ली में करोल बाग स्थित यूनियन बैंक के ब्रांच के खाते में आनंद कुमार के नाम जमा 1.43 करोड़ रुपए को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जब्त कर लिया है. वहीं बीएसपी से जुड़े के खातों में 104 करोड़ जमा करने का भी खुलासा हुआ है.
 
 
अधिकारियों ने कहा कि ED ने बैंकों में बड़ी राशि जमाए कराए जाने और संदिग्ध की जांच और सर्वेक्षण अभियान के तहत सोमवार को यूनियन बैंक की करोल बाग शाखा का दौरा किया था. ED ने जांच करने में पता लगाया कि नोटबंदी के बाद इन दो खातों में बड़े पैमाने पर रकम जमा कराई गई है. अब अधिकारी इन खातों की जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
 
 
यूपी चुनाव से पहले आनंद कुमार को आयकर विभाग की नोटिस मायावती की मुश्किलें बढ़ा सकती है. नोटिस की खबर मिलने से थोड़ी देर पहले ही मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था. बता दें कि पीएम मोदी ने कहा है कि बेनामी संपत्ति वालों को किसी भी कीमतत पर छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेनामी संपत्ति रखने वालों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करेगी.
 
 
नोटबंदी के बाद से ही बेनामी संपत्ति का मसला ज्यादा चर्चाओं में है. सरकार ने कुछ समय पर पहले बेनामी संपत्ति की जांच के आदेश भी दिए थे. बेनामी संपत्ति चल या अचल संपत्ति या वित्तीय दस्तावेजों के तौर पर हो सकती है. बेनामी संपत्ति रखने वाले कई लोग इसके जरिए काले धन को सफेद में बदलता चाहते हैं. वह काले धन को किसी और के नाम पर ली गई संपत्ति में निवेश कर देते हैं. 

Tags

Advertisement