नई दिल्ली: दिसम्बर का महीना आते ही लोग ठंड की ठिठुरन का सामना करने लगते हैं. पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछने के साथ ही राजधानी दिल्ली में शीतलहर का कहर शुरु हो गया है. 25 सालों के बाद पहली बार क्रिसमस के मौके पर शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.
शिमला में हुई इस बर्फबारी ने दिल्ली के मौसम को ठंडा कर दिया. अनुमान है कि 7 दिनों बाद दिल्ली का तामपान 2 डिग्री हो जाएगा, चंडीगढ़ का तापमान 1 डिग्री और यूपी-पंजाब का तापमान 0 डिग्री हो जाएगा. 25 साल बाद ऐसी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ी है. पहाड़ों की रानी शिमला बर्फ की सफेद चादर से ढंक गई है. दूर-दूर तक जहां भी नजरें जाएगी, सिर्फ सफेद बर्फ की मोदी चादर ही नजर आएगी. बर्फ से ढंक गया शिमला.
शिमला के अलावा चंबा और किन्नौर में भी सीजन की पहली बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं. किन्नौर में भी पारा माइनस के पार जा पहुंचा है. चंबा में पहाडों को बर्फ ने अपनी सफेद आगोश में ले लिया है. दिल्ली में दिन का औसत अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहता है.
लेकिन रविवार को ये 6 डिग्री लुढक कर 15.4 डिग्री सेंटीग्रेट पर पहुंच गया. पिछले 5 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है. मौसम विभाग की माने तो जैसे जैसे दिसंबर का महीना खत्म होगा. ठंड एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जाएगी.
वीडियो में देखें पूरा शो-