नई दिल्ली : कमजोर मांग और वायदा कारोबार में कमजोरी के संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 250 रुपये गिरकर पिछले 11 महीनों के निचले स्तर पर आ गया है. सोना आज 27,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
सोने में आई इस गिरावट का कारण ज्वैलर्स की कमजोर मांग को भी बताया जा रहा है. वहीं, आज दोपहर सोने में 27,000 रुपये के स्तर पर कारोबार भी किया गया. एमसीएक्स कमोडिटी एक्सचेंज पर इसका फरवरी अनुबंध गिरावट के साथ 26,916 प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.
सोना ही नहीं चांदी भी गिरी
सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी 210 रुपये गिरावट के साथ 38,600 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इस गिरावट की वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग को बताया जा रहा है.
बता दें कि सरकार ने कालेधन पर काबू पाने के लिए 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करार दे दिया था. इसके बाद से बाजार में नगदी की समस्या चल रही है. लोगों ने तेजी से सोने में निवेश करना शुरू कर दिया था.
इसके अलावा स्थानीय बाजार आज दिशाहीन था क्योंकि सिंगापुर जैसे प्रमुख इंटरनेशनल कमर्शियल सेंटर बंद थे. स्थानीय बाजार सिंगापुर के कारोबार के संकेत देखता है और उसी के आधार पर सर्राफा बाजार की चाल पर भी प्रभाव दिखता है. 99.9 और 99.5 दोनों की शुद्धता वाले सोने में 250 रुपये की गिरावट आई है.