Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2018 तक पूरी तरह सील कर दी जाएगी भारत-बांग्लादेश सीमा: राजनाथ सिंह

2018 तक पूरी तरह सील कर दी जाएगी भारत-बांग्लादेश सीमा: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम में बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को सोमवार को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर अगर अपने पड़ोसी देशों में कोई देश पूरी ताकत के साथ भारत के साथ खड़ा होता है तो वो बांग्लादेश है.

Advertisement
  • December 26, 2016 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुवाहाटी: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम में बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को सोमवार को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर अगर अपने पड़ोसी देशों में कोई देश पूरी ताकत के साथ भारत के साथ खड़ा होता है तो वो बांग्लादेश है. आतंकवाद के सवाल पर, अंतरराष्ट्रीय मंचो पर भी बांग्लादेश भारत के साथ खड़ा होता है. हर मुद्दे पर सहयोग करने को तैयार है.
 
 
राजनाथ सिंह ने कहा कि अच्छे संबंधों के बावजूद हर देश की अपनी सीमाएं होती हैं. सीमाएं सुरक्षित होनी चाहिए. इसीलिए  2018 तक भारत-बांग्लादेश के बीच 223.7 किलोमीटर की सीमा सुरक्षित बनाने का फैसला किया गया है. इसके लिए प्रकिया शुरू कर दी गई है और अगले डेढ़ सालों में इस प्रकिया को पूरा कर लिया जाएगा. 
 
 
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “जब से बांग्लादेश बना है, तब से असम में घुसपैठ हो रही है. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपने सीमा सील क्यों नहीं की? आपने बांग्लादेशियों को प्रवेश करने से क्यों नहीं रोका?” उन्होंने कहा, “मैंने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र का दौरा किया है और बांग्लादेशी अधिकारियों से बातचीत भी की है. हमारी सरकार घुसपैठ की समस्या दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है. सीमा सील करने के लिए हमलोगों को थोड़ा वक्त चाहिए.”
 
 
गृह मंत्री ने आगे कहा कि हम राजनीति सिर्फ सत्ता पाने के लिए नहीं करते, हमें समाज बनाने के लिए राजनीति करते हैं. पूरे देश ने हमारे नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया. लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने सही मंशा से ऐसा किया. इसलिए वह परेशानी झेलने के लिए तैयार हैं.
 
 
भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया है. जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से केंद्र में भ्रष्टाचार का एक भी मामला उजागर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, “हमलोग भ्रष्टाचार को बर्दाश्त करने नहीं जा रहे हैं.”

Tags

Advertisement