नई दिल्ली: इस हफ्ते ना राजनीति की कोई लड़ाई बड़ी है. ना नोटबंदी का कोई मसला बड़ा है. इस हफ्ते अगर सबसे बड़ा कोई है तो वो है एक ऐसी जंग जिसपर हिंदुस्तान के सवा अरब से ज्यादा लोगों की निगाहें टिकी हैं. क्योंकि हिंदुस्तान में इस हफ्ते से शुरु हो गई है सबसे बड़ी जंग.
ऐसी जंग जिसमें एक तरफ तो बॉलीवुड के भाईजान हैं. तो दूसरी तरफ मिस्टर परफेक्शनिस्ट. सलमान और आमिर दोनों ने एक ही सब्जेक्ट पर फिल्म बनाई. कुश्ती पर.
सलमान की फिल्म से पहले आमिर की फिल्म शुरु हुई लेकिन वो भी एक दो महीने पहले नहीं बल्कि पूरे दो साल बाद. लेकिन सुल्तान पहले बन भी गई और रिलीज़ भी हो गई. जबकि आमिर खान की दंगल अब रिलीज़ हुई है. सलमान की सुल्तान ने लगभग 600 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और आगे बढ़ गई.
अब चुनौती आमिर के सामने है कि वो सुल्तान का ये रिकॉर्ड कैसे तोड़ेंगे. क्यों नोटबंदी का असर उनकी फिल्म पर दिखेगा ही दिखेगा. ये फिल्म आमिर का सबसे महंगा दांव है. ऐसा दांव जो बॉलीवुड में आने वाले कई सालों तक आमिर खान का कद और बॉक्स आफिस पर उनका रुतबा तय करेगी. दंगल को सुपर डुपर हिट बनाने के लिए आमिर खान ने एड़ी चोटी भी लगा दिया है. लेकिन दंगल की राह में एक ही नहीं कई कांटें भी हैं.
दंगल को आमिर खान और प्रोड्यूसर्स ने जिस पैमान पर रिलीज़ किया है. वो इसको साल की सबसे बड़ी फिल्म बनाता है. 2016 में बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में बनीं लेकिन दंगल ने अपनी रिलीज़ में उन सबको पीछे छोड़ दिया. नोटबंदी के बावजूद दंगल को देश में साढ़े चार हज़ार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है. वहीं विदेशों में आमिर ने दंगल को एक हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज किया है. भारत के अलावा दंगल यूएई समेत सभी मुख्य खाड़ी देशों में रिलीज हुई.
(वीडियो में देखें पूरा शो)