Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मिथुन चक्रवर्ती का राज्यसभा से इस्तीफा, TMC ने बताया बीमारी को वजह

मिथुन चक्रवर्ती का राज्यसभा से इस्तीफा, TMC ने बताया बीमारी को वजह

बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. मिथुन तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा में भेजा था. मिथुन ने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है.

Advertisement
  • December 26, 2016 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. मिथुन तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा में भेजा था. मिथुन ने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है.

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बयान जारी कर कहा कि मिथुन ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है. मिथुन 2014 में राज्यसभा के सांसद बने थे.  

मिथुन का राज्यसभा का कार्यकाल 2020 तक चलना था. अब इनके इस्तीफे के बाद तृणमूल कांग्रेस किसी और को राज्यसभा भेजेगी. पिछले कई समय से मिथुन बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. अपने खराब स्वास्थ्य के चलते ही मिथुन कई बार राज्यसभा से छुट्टी की मांग कर चुके थे. 

उनके राज्यसभा से बीमारी के कारण गायब रहने की वजह से कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं. क्योंकि राज्यसभा तो वो बीमारी की वजह से नहीं आते थे पर इसी बीच साउथ में उनकी फिल्में लगातार रिलीज होती रही थीं. यही नहीं शारदा घोटाले में नाम आने के बाद भी मिथुन ने सांसद पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. हालांकि तब तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने उनके इस प्रस्ताव को नहीं माना था. 

Tags

Advertisement