नागपुर : आरएसएस के समर्थन से संपन्न तीन दिवसीय धर्म संस्कृति महाकुंभ ‘हिंदू बचाओ’ आह्वान के साथ संपन्न हुआ. जहां हिंदुओं से 10-10 बच्चे पैदा करने का आह्वान किया गया ताकि हिंदुओं की संख्या को बढ़ाया जा सके. ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि हिन्दुओं को दस बच्चे पैदा करने चाहिए. इस दौरान मंच पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित थे.
धर्म संस्कृति महाकुंभ में वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि देश में हिंदुओं की जनसंख्या तेजी से कम हो रही है. इसलिए अपना अस्तित्व बचाने के लिए हर हिंदू को कम से कम 10 बच्चे पैदा करने चाहिए. वासुदेवानंद ने कहा कि दो बच्चे पैदा करने की नीति को खत्म किया जाए और इसकी जगह 10 बच्चों की नीति बनाई जाए. उन्होंने कहा कि मैं इसे लेकर परेशान नहीं हूं कि उनकी रक्षा कौन करेगा. भगवान आपके बच्चों का ख्याल रखेंगे.
इस महाकुंभ में गोहत्या के मुद्दे पर बोलते हुए ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर भी वैसे ही फैसला लेना चाहिए जैसे नोटबंदी के लिए लिया गया है.