Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पत्नी को बुर्का पहनाने के कमेंट्स पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया करार जवाब

पत्नी को बुर्का पहनाने के कमेंट्स पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया करार जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर अपलोड करने के चलते लोगों के भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
  • December 26, 2016 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर अपलोड करने के चलते लोगों के भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा है.
 
 
अपलोड की गयी तस्वीर में शमी की पत्नी हसीन स्लीवलेस ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. इसकी वजह से एक वर्ग खासा नाराज है. फोटो को अपलोड किये जाने के बाद से शमी को सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स किये गए हैं. इन कमेंट्स में उन्हें उनकी पत्नी की ड्रेस को लेकर तरह-तरह की सलाह भी दी गयी है.
 
 
इसमें ये तक कहा गया है कि अगली बार उनकी पत्नी बिना हिजाब के दिखाई न दें. इस तरह के विवाद में शामिल होने वाले शमी पहले शख्स नहीं हैं. इससे पहले भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा को इस तरह की टिप्पणियों का शिक़ार होना पड़ा था. साल 2005 में उनके खिलाफ़ एक फ़तवा तक जारी कर दिया गया था जिसमें उन पर गलत तरह के कपड़े पहनने का आरोप लगाया गया था.
 
 
उन्हें इस फ़तवे के ज़रिए  टेनिस खेलते समय सिर से लेकर पैर तक खुद को ढंकने वाले कपड़े पहनने को कहा गया था. हालांकि एक वर्ग इसमें ऐसा भी है जो शमी के पक्ष में खड़ा है. फिलहाल शमी घुटने की चोट से उबर रहे हैं. सोशल मीडिया पर हुए हमलों को लेकर शमी के समर्थन में मोहम्मद कैफ़ और ज्वाला गुट्टा ने भी कमेंट किये हैं.
 
इस पर शमी ने भी ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा है कि ‘ये दोनों मेरी जिंदगी और लाइफ पार्टनर हैं. मैं अच्‍छी तरह से जानता हूं कि क्‍या करना है और क्‍या नहीं. हमें अपने अंदर देखना चाहिए कि हम कितने अच्छे हैं.’

Tags

Advertisement