नई दिल्ली. अगर आप फ्लाइट से उड़ान करते समय चाहते हैं कि आपको अपने पसंद की सीट मिले तो अब इसके लिए ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं. घरेलू एयरलाइंस अपनी कमाई बढ़ाने के लिए नियमों में बदलाव करने जा रही है.
कंपनियां खिड़की के पास और पैरों के लिए ज्यादा जगह देने वाली सीटों के लिए ज्यादा पैसे लेने पर विचार कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि उड़ानों में सीटों को चुनने के लिए अतिरिक्त शुल्क लेने की प्रणाली अंतर्राष्ट्रीय तौर पर स्वीकार की गई प्रक्रिया है.
इस नए नियम के आने से कंपनियों की आय बढ़ेगी. बता दें कि पसंदीदा सीटों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में अतिरिक्त वसूली कोई नई बात नहीं है. बहुत सी अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस मनपसंद सीटों के लिए ज्यादा पैसे लेती हैं.कई देशों में मनपसंद सीट बुक कराने के लिए एक्सट्रा चार्ज देना होता है.
सीटों के लिए पहले आने वाले यात्रियों को पहले पसंदीदा सीटें दी जाएंगी. मनपसंद सीट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अलॉट किया जाएगा. यात्रियों को टिकट बुक कराते समय पसंदीदा सीट का विकल्प देना होगा. उस सीट का जो चार्ज होगा वह किराए के साथ जोड़कर ले लिया जाएगा.