Advertisement

परमाणु क्षमता से लैस ‘अग्नि-5’ मिसाइल का परीक्षण सफल

परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का आज ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया गया. भारत में विकसित सतह से सतह पर मार करने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट से दूर व्हीलर आइलैंड में किया गया.

Advertisement
  • December 26, 2016 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बालेश्वर : परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का आज ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया गया. भारत में विकसित सतह से सतह पर मार करने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट से दूर व्हीलर आइलैंड में किया गया. यह इस मिसाइल का चौथा और आखिरी परीक्षण था.
 
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मिसाइल के लॉन्च के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि इसके परीक्षण की पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं.
 
 
स्ट्राइक रेट 6,000 किलोमीटर वाली इस मिसाइल से न केवल पाकिस्तान या चीन बल्कि यूरोप तक निशाना लगाया जा सकता है. अग्नि-5 से भारत की लॉन्ग रेट स्ट्राइक क्षमता में काफी बढ़ोत्तरी हो चुकी है.
 
 
ये सारी बातें अग्नि-5 को बनाते हैं सबसे अलग
 
– अग्नि-5 एक इंटरनेशनल बेलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज 5,500 से 5,800 किलोमीटर के बीच है
– अग्नि-5 परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल है, इसके परमाणु आयुध का भार ढोने की क्षमता 1 टन से अधिक है.
– अग्नि मिसाइल की श्रृंखला में अग्नि-5 का निर्माण सबसे आधुनिक तरीकों से किया गया है, इसमें काफी कुछ नए प्रोद्योगिकी को   शामिल किया गया है.
– अग्नि-5 मिसाइल की लंबाई 17 मीटर है वहीं चौड़ाई 2 मीटर है, इसका प्रक्षेपण भार लगभग 50 टन है.
– इस मिसाइल का पहले भी तीन बार परीक्षण किया जा चुका है. साल 2012, 2013 और 2015 में इसका परीक्षण किया जा चुका है.
 

Tags

Advertisement