नई दिल्ली : कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे हैं. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लगभग सभी विपक्षी दलों ने नोटबंदी का विरोध किया था, अब एक बार फिर सभी विपक्षी दल नोटबंदी के खिलाफ रणनीति बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
कांग्रेस के वॉर रूम में आज पार्टी के बड़े नेताओं की मीटिंग होने वाली है, रिपोर्ट्स है कि यहां नोटबंदी के खिलाफ आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक में वॉर रुम में पार्टी के सौ से ज्यादा नेता में शामिल होंगे. आज जहां कांग्रेस के नेताओं की बैठक है तो वहीं कल यानी मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक होगी.
यूपी कांग्रेस के नेताओं से आज मिलेंगे राहुल गांधी
दिल्ली में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी के कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे. विधानसभा चुनावों को देखते हुए मुलाकात काफी महत्वपूर्ण है. कहा जा रहा है कि बैठक के बाद राहुल गांधी कांग्रेस-एसपी गठबंधन को हरी झंडी दे सकते हैं.
राहुल गांधी की आज राजस्थान में रैली
राहुल गांधी नोटबंदी के इस दौर में इसका विरोध करने के लिए देश के कई इलाकों में रैलियां कर रहे हैं और जनसभा को संबोधित करके ये बता रहे हैं कि नोटबंदी का फैसला कालेधन के खिलाफ नहीं है बल्की आम जनता के खिलाफ है. इसी क्रम में आज राहुल गांधी राजस्थान के बारन में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.