नोटबंदी में मोदी सरकार का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’- अब सिर्फ अंगूठा लगाओ, पेमेंट करो !

नई दिल्ली: कैशलेस इंडिया को लेकर आज बड़ी शुरुआत हुई है. अब आप सिर्फ अपना अंगूठा लगाकर कहीं भी कभी भी कुछ भी खरीद सकेंगे. इसके लिए न तो स्मार्टफोन की जरुरत होगी. न ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड की और न ही ई वॉलेट की. केन्द्र सरकार ने आज आधार पेमेंट ऐप लॉन्च कर दिया है.
अब खरीदारी करने के लिए आप सिर्फ अपना आधार नंबर बताएं. अंगूठा लगाएं और आपकी भुगतान हो जाएगी पूरी. बाजार से खदीदारी के लिए अब न तो आपको कैश रखने की जरूरत होगी और न ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड की. अब आपका अंगूठा ही आपको कैशलेस बना देगा. आपका अंगूठा ही आपके बैंक अकाउंट की चाबी भी बन जाएगा.
कैसे अब जरा उसे समझिए
केन्द्र सरकार ने आधार पेमेंट ऐप नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस एप के जरिए खरीदारी करने के लिए ग्राहकों को अब सिर्फ अपना आधार नंबर और बैंक का नाम बताना होगा. इसके बाद ग्राहक का अंगूठा लगते ही पेमेंट पूरी हो जाएगी.
कैसे काम करेगा ‘आधार पेमेंट ऐप’ ?
सबसे पहले दुकानदार को मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा. स्मार्टफोन के साथ एक बायोमेट्रेक रीडर भी दुकानदार को जोड़ना होगा. खरीदारी के वक्त ग्राहक अपना आधार नंबर और बैंक का नाम दुकानदार को बताएगा. इसके बाद ग्राहक को अपना अंगूठा स्कैनर पर लगाना होगा. अकाउंट और आधार नंबर के साथ अंगूठे का मिलान होते ही पेमेंट पूरी हो जाएगी और उतनी राशि ग्राहक के बैंक अकाउंट से कट जाएगी.
4 बैंक अकाउंट है तो पेमेंट कैसे करें
यहां आपको ये बता दें कि कि ग्राहक पेमेंट के लिए जिस बैंक का नाम बताएगा. उस बैंक अकाउंट से उसका आधार नंबर लिंक होना जरूरी है. यहां आपको ये भी साफ कर दें कि अगर किसी ग्राहक के पास 4 बैंक अकाउंट है और चारों के चारों उसके अधार नंबर से लिंक है तो पैसे सिर्फ उसी बैंक अकाउंट से कटेंगे जिस बैंक का नाम ग्राहक खरीदारी के वक्त बताएगा.
आधार नंबर से भी हो सकेगी खरीददारी
आधार पेमेंट ऐप को आईडीएफसी बैंक ने UIDAI और नेशनल पेमेंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने मिलकर बनाया है. आधार नंबर से होने वाली ये पेमेंट बेहद सुरक्षित होगी. क्योंकि ग्राहक के फिंगर प्रिंट के बिना ट्रांजैक्शन मुमकिन नहीं हो पाएगा और किसी इंसान के फिंगर प्रिंट की कॉपी करना बेहद मुश्किल है. यानी अब अगर किसी के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं है. स्मार्ट फोन भी नहीं है. ई वॉलेट जैसी सुविधा भी नहीं है तो वो सिर्फ अपना आधार नंबर बताकर खरीदारी कर सकता है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
admin

Recent Posts

महाकुंभ में शाही स्नान के बाद खाएं ये लाजवाब नश्ता

अगर आप महाकुंभ जाने की सोच रहे है तो वहां के लोकल फूड को चखना…

4 minutes ago

पिता के बुढ़ापे की लाठी होता है बेटा… लालू चलते हैं तेजस्वी की राय पर, BJP ने ली चुटकी

इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…

44 minutes ago

HMPV के खतरे से बच्चों को बचाना जरूरी, घर पर ये सावधानियां रखें माएं

HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…

49 minutes ago

इस गांव के लोग हो रहे है गंजे, प्रशासन नींद से जागी, शुरू की वाटर सप्लाई की टेस्टिंग

कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…

59 minutes ago

शाह की राह पर चला ये नेता, जल्द तोड़ेगा अपनी विरोधी पार्टी के 8 सांसद, पूरे देश में हड़कंप!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…

1 hour ago

कोरोना में बीबी दूर हुई तो जवान बेटी को देखकर कामुक हुआ अब्बा, 7 महीने तक संबंध बनाकर कर दिया गर्भवती

7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…

1 hour ago