Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मणिपुर में मिल रहा है 3000 रुपये का गैस सिलेंडर और 350 रुपये में पेट्रोल !

मणिपुर में मिल रहा है 3000 रुपये का गैस सिलेंडर और 350 रुपये में पेट्रोल !

संयुक्त नागा परिषद यानी UNC के पिछले दो महीने से जारी आर्थिक नाकेबंदी का असर आम जनता पर देखने को मिल रहा है. अनिश्चितकालीन बंद से भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
  • December 25, 2016 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंफाल : संयुक्त नागा परिषद यानी UNC के पिछले दो महीने से जारी आर्थिक नाकेबंदी का असर आम जनता पर देखने को मिल रहा है. अनिश्चितकालीन बंद से भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हालात इतने खराब है कि यहां गैस सिलेंडर 3000 रुपये के दाम में मिल रहे हैं.
 
नए जिलों के गठन को लेकर मणिपुर में जारी बंद की वजह से आम जनजीवन काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सात नए जिले बनाए जाने का विरोध करते हुए UNC ने राजमार्गों को ठप कर रखा है. जिसके कारण रोजमर्रा की जरूरतों के सामान भी लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
 
 
आलू 100 रुपये किलो
सूत्रों के मुताबिक राज्य में 3000 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और 350 रुपये लीटर में पेट्रोल मिल रहा है. इतना ही नहीं रोज के खाने में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. राज्य में प्याज जहां 50 रुपये किलो बिक रहा हैं वहीं आलू 100 रुपये किलो के दाम पर बिक रहा है.
 
 
सरकार नाकाम
इंफाल पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि राज्य सरकार नाकेबंदी को खत्म करने में नाकाम रही है. यह जल्द ही खत्म होनी चाहिए क्योंकि कानून और व्यवस्था राज्य की जिम्मेदारी है.
 
 
कर्फ्यू
दरअसल, मणिपुर को देश के मुख्य हिस्सों से जोड़ने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्गों पर UNC ने एक नवंबर से आर्थिक नाकेबंदी की हुई है. जिस वजह से लोगों को जरूरी सामान की कमी झेलनी पड़ रही है. हालात को काबू करने के लिए सरकार ने पूर्वी इंफाल में अगले आदेश तक कर्फ्यू भी लगा दिया है. वहीं राज्य के कई इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा पर भी पाबंदी लगी हुई है.

Tags

Advertisement