नई दिल्ली: आज भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है. वो 92 साल के हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वाजपेयी जी के घर जाकर उनके घरवालों से मिलकर उनका हालचाल पूछा.
खराब स्वास्थ की वजह से अटल जी अब लोगों से मिलजुल नहीं पाते. फिर भी पूर्व प्रधानमंत्री को शुभकामना देने वालों का सिलसिला बना रहा. अटल जी को शुभकामना देने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहुंचे थे.
अटल जी के जन्मदिन पर शुभकामना देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीटर पर एक पुराना वीडियो भी शेयर किया .इस वीडियों में अटल जी मोदी को दुलारते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद अपने कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने अटल जी के प्रधानमंत्री काल को याद करते हुए कहा कि देश उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता.
बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रुप में मना रही है. इस मौके पर मंत्री मुख्यमंत्री और बीजेपी नेताओं ने अटल जी के शासन काल को याद किया.
(वीडियो में देखें पूरा शो)