जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार रात को पारा लुढ़क 4.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. ये इस मौसम की सबसे सर्द रात थी. इसी बीच लद्दाख के लेह में पारा शून्य से 12 डिग्री नीचे पहुंच गया है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार रात को पारा लुढ़क 4.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. ये इस मौसम की सबसे सर्द रात थी. इसी बीच लद्दाख के लेह में पारा शून्य से 12 डिग्री नीचे पहुंच गया है.
इस तरह होगा नए साल में प्रधानमंत्री मोदी का ‘स्वच्छ बॉर्डर अभियान’ !
हम लोग अपने अपने घरों में बैठकर आराम से खाना खाते है, टीवी देखते है अपना जीवन बड़े आराम से बिता रहे है. ये सब सिर्फ उन सैनिकों की बदौलत जो हर पल सीमा पर बन्दूक ताने खड़े रहते है, हर समय उनकी आंखें दुश्मनो की हर गतिविधियों पे रहती है.
बॉर्डर पार… PM मोदी का डबल वार, नोटबंदी और बमबारी से चीखा पाकिस्तान !
उन तमाम सैनिकों की वजय से ही हम देश के अंदर सुरक्षित अपने अपने घरों में आराम से रेह रहे है. लेकिन क्या आपको मालूम है की हमारे सैनिक किन परिस्थितियों में रहते है. इनकी पूरी कहानी देखिए इंडिया न्यूज शो हिंदुस्तान के रखवाले में.