Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सड़क हादसे में बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, AIIMS में भर्ती

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, AIIMS में भर्ती

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया और सर्जरी की गई. बता दें कि 23 दिसंबर गोरखपुर आते समय गोरखपुर राजघाट पुल के पास दुर्घटना में घायल हो गए. उनका बांया हाथ फैक्चर हो गया है

Advertisement
  • December 25, 2016 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया और सर्जरी की गई. बता दें कि 23 दिसंबर गोरखपुर आते समय गोरखपुर राजघाट पुल के पास दुर्घटना में घायल हो गए. उनका बांया हाथ फैक्चर हो गया है और उन्हें आनन फानन में गोरखपुर के अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया था. 
 
जानकारी के अनुसार केंद्रीय रेल राज्य मंत्री कार से गोरखपुर से लौट रहे थे. इस दौरान उनके काफिले के सामने अचानक एक व्यक्ति आ गया, इस वजह से ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. अचानक ब्रेक लग जाने की वजह से उनके काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं और मनोज सिन्हा के हाथ चोटिल हो गया.
 
डाक्टरों ने एक्स-रे के बाद उनके बाएं हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया है. वहीं एसएसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि मनोज सिन्हा जी के बाएं हाथ में चोट आई थी.

 

Tags

Advertisement