Advertisement

बिजली नहीं तो वोट भी नहीं मागूंगा: नीतीश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि यदि वह राज्य में बिजली की दशा नहीं सुधार पाए तो जनता से वोट नहीं मागेंगे. नीतीश ने फेसबुक पर लिखा है कि उन्होंने जो तीन साल पहले बिजली की दशा सुधारने का वादा किया था वह उस वादे पर आज भी कायम हैं. 

Advertisement
  • March 23, 2015 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

 पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि यदि वह राज्य में बिजली की दशा नहीं सुधार पाए तो जनता से वोट नहीं मागेंगे. नीतीश ने फेसबुक पर लिखा है कि उन्होंने जो तीन साल पहले बिजली की दशा सुधारने का वादा किया था वह उस वादे पर आज भी कायम हैं. नीतीश ने बिहार दिवस की याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने उस समय वादा किया था कि वह 2015  तक बिजली मुहैया कराने में विफल रहे तो जनता से वोट नहीं मागेंगे.

Tags

Advertisement