गुलाम नबी आजाद का पीएम मोदी पर हमला, बोले- दंगा कराने वाले देश चला रहे हैं

उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने भी चुनावी रैलियां शुरु कर दी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने पश्चिमी यूपी में रैलियां की.

Advertisement
गुलाम नबी आजाद का पीएम मोदी पर हमला, बोले- दंगा कराने वाले देश चला रहे हैं

Admin

  • December 25, 2016 2:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ : उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने भी चुनावी रैलियां शुरु कर दी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने पश्चिमी यूपी में रैलियां की. इस दौरान आजाद ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश को दंगों में झोंकने वाले आज देश चला रहे हैं, ये देश के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है.
 
 
 
जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि प्रदेश में जात-बिरादरी की राजनीति चल रही है. कांग्रेस ने हमेशा बेरोजगारों, किसानों का भला किया है. विकास की बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ होगा. मोदी पर निशाना साधते हुए आजाद बोले मोदी झूठ की राजनीति कर रहे हैं. वह न तो देश के बाहर से कालाधन ला पाये. वहीं नोटबंदी से भी कालाधन बाहर नहीं निकला, लोग बैंकों की लाइन में जरुर लग गए. 
 
 
 
गुलाम नबी आजाद ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन से साफतौर पर इंकार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. अभी गठबंधन की बात सोची तक नहीं. किसी भी दल से गटबंधन की चर्चा की बातों को ख़ारिज किया और साथ ही कहा कि यह सब अफवाह हैं.
 
 
 
 

Tags

Advertisement