इंदौर: आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और कांग्रेस के महागठबंधन की चर्चा पर केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को जमकर निशाना साधा. पर्रिकर ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी का फैसला का इतना असरदारक हुआ है कि अब कोई पार्टी अपने बल बूते पर चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं है.
पर्रिकर ने इंदौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के अधिवेशन में कहा कि नोटबंदी के कारण देश में कई आतंकी गतिविधी, भ्रष्टाचाक पर अंकुश और काला धन रखने वालों पर लगाम लगी है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण जनता को फिलहाल के लिए थोड़ी-बहुत परेशानी हो रही है. लेकिन आम जनता ये तकलीफ सहने के लिए तैयार हैं, क्योंकि इस फैसले का लम्बे समय तक अच्छा असर बना रहेगा.
अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले से मामले पर पर्रिकर ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और यह एजेंसी उनके मंत्रालय के तहत नहीं आती है. हम लोगों को इस मामले में जो जानकारी सीबीआई को देनी थी, वह हम दे चुके हैं. मैं इससे ज्यादा जवाब नहीं दे सकता.