Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वॉर रूम: ये वो विदेशी है जो बगदादी से बदला लेने पहुंचे आतंकिस्तान

वॉर रूम: ये वो विदेशी है जो बगदादी से बदला लेने पहुंचे आतंकिस्तान

ना सीधे-सीधे कोई दुश्मनी, ना सीधे-सीधे कोई वास्ता, ना मारने वाले से उनकी कोई अदावत है और ना ही मरने वाले से कोई दोस्ती.फिर भी कुछ लोग अपना मुल्क छोड़कर बगदादी से जंग लड़ने आए हैं. क्या आपने ऐसे लोगों के बारे में कभी सुना है. ये वो लोग हैं जो दुनिया के सबसे बेरहम आतंकी बगदादी का सिर काटने का इरादा रखते है.

Advertisement
  • December 24, 2016 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ना सीधे-सीधे कोई दुश्मनी, ना सीधे-सीधे कोई वास्ता, ना मारने वाले से उनकी कोई अदावत है और ना ही मरने वाले से कोई दोस्ती.फिर भी कुछ लोग अपना मुल्क छोड़कर बगदादी से जंग लड़ने आए हैं. क्या आपने ऐसे लोगों के बारे में कभी सुना है. ये वो लोग हैं जो दुनिया के सबसे बेरहम आतंकी बगदादी का सिर काटने का इरादा रखते है.
 
जो अपना घर परिवार सब कुछ छोड़कर बगदादी की फौज से लड़ने को तैयार हो गए हैं. आज हम आपको उन्हीं से मिलाने जा रहे हैं..ये वो विदेशी हैं जो इंसानियत की खातिर बगदादी को मौत देने के लिए आतंकिस्तान पहुंच चुके हैं.
 
बगदादी के खिलाफ जारी इस जंग में वो विदेशी भी सीरिया पहुंच रहे हैं. जिनका इस मुल्क से कोई सरोकार नहीं है. इनमें पूर्व फौजी ही नहीं बल्कि फिल्म के हीरो तक शामिल हैं. अब हम आपको एक ऐसे ही हॉलीवुड हीरो से मिलवाने जा रहे हैं. जो बीते करीब एक साल से सीरिया में आतंकियों से लोहा ले रहा है और अपनी बंदूक का निशाना बनाकर आतंकियों को ढेर कर रहा है.

 

 

Tags

Advertisement