क्या राजनीतिक पार्टी बनाना अब कालाधन खपाने का भी बड़ा धंधा बन गया है ?
दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय को बताया था कि वो 25 दिसंबर से छुट्टी पर जा रहे हैं. लेकिन, उससे पहले ही उन्होंने निजी वजहों से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया. आखिर एलजी की कुर्सी से नजीब जंग का अचानक मोहभंग क्यों हुआ ?
December 24, 2016 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने तीन दिन पहले 255 राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है, जो चुनाव लड़ने की बजाय चंदे का धंधा करने तक सीमित थीं. चुनाव आयोग ने इन पार्टियों की जांच के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज यानी सीबीडीटी को चिट्ठी भी लिखी है.
क्या राजनीतिक पार्टी बनाना देश को चूना लगाने का जरिया भी बन चुका है ? कैसे हो रहा है राजनीति का सबसे बड़ा घोटाला, आज उसी का खुलासा करेंगे और इस मुद्दे पर बड़ी बहस भी होगी.