Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विकास और सुशासन के दम पर यूपी में करेंगे घर वापसी: राजनाथ सिंह

विकास और सुशासन के दम पर यूपी में करेंगे घर वापसी: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कहा है कि यूपी में जबरदस्त परिवर्तन होगा, और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्ण बहुमत से जीतेगी. प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ आने का मन बना चुकी है.

Advertisement
  • December 24, 2016 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कहा है कि यूपी में जबरदस्त परिवर्तन होगा, और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्ण बहुमत से जीतेगी. प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ आने का मन बना चुकी है. यूपी में परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी को जनता का बहुत प्यार मिला. यह सच्चाई है.
 
 
‘ये फैसला देशहित में लिया गया’
राजनाथ सिंह ने नोटबंदी पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से सबसे ज्यादा वे दुखी हैं जो भ्रष्टाचारी हैं. बाकी 85 फीसदी जनता खुश है. राजनाथ सिंह ने ये बाद शनिवार को परिवर्तन यात्रा के समापन पर कहीं थीं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर लोग राजनीति कर रहे हैं. यह देश के लिए सही नहीं है. ये फैसला देशहित में लिया गया है न कि राजनीति से प्रेरित होकर. 
 
 
‘BSP-SP को नोटबंदी से निराशा हाथ लगी’
गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी से भ्रष्टाचार और विदेशी आतंकवाद व घुसपैठ पर अंकुश लगाया है. यह एक सतत प्रक्रिया है. इस कदम से वे लोग परेशान हैं जो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. ऐसे लोगों की संख्या केवल 15 फीसदी है. बाकी 85 फीसदी लोग इस फैसले से खुश हैं. मोदी जी के इस कदम से बसपा और सपा को निराशा हाथ लगी है. जिस विकास और सुशासन को एसपी, बीएसपी ने वनवास दे दिया था, हम बीजेपी की सरकार बनाकर उसकी यूपी में घरवापसी करेंगे.
 
 
‘नोटबंदी का चुनावी हानि और लाभ नहीं चाहिए’
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि आजाद भारत में सुशासन और विकास देने का काम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के नेतृत्व में हुआ था, फिर से किसी प्रधानमंत्री ने यदि हमें विश्व में सम्मान दिलाया है तो वो नरेंद्र भाई मोदी की सरकार ने किया है. हमें नोटबंदी को चुनावी हानि और लाभ के रूप में नहीं लेना चाहिए. 
 
 
403 विधानसभाओं से होकर गुजरी परिवर्तन यात्रा
बता दें कि 5 नवंबर को सहारनपुर, 6 नवंबर को झांसी, 8 नवंबर को सोनभद्र और 9 नवंबर को बलिया से शुरु हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा 403 विधानसभाओं से होकर आज राजधानी लखनऊ में पहुंची. ये परिवर्तन यात्रा 49 दिन के दौरान के करीब 17 हजार किलोमीटर का सफर किया. यात्रा के दौरान 26 बड़ी सभाओं की गईं, जिनमें केंद्रीय मंत्रियों ने संबोधित किया थी. इसमें बीजेपी नेताओं ने करीब दो करोड़ लोगों से सीधा संवाद किया. इस यात्रा में पीएम मोदी ने भी 6 जनसभाओं को संबोधित किया.

Tags

Advertisement