Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी पर बोले PM मोदी, ऊंची पहुंच वालो को भी लाइन में लगा दिया

नोटबंदी पर बोले PM मोदी, ऊंची पहुंच वालो को भी लाइन में लगा दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे मेट्रो के पहले फेज का शिलान्यास किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार रर्बन मिशन के तहत शहरों को शसक्त बनाएंगे.

Advertisement
  • December 24, 2016 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे मेट्रो के पहले फेज का शिलान्यास किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार रर्बन मिशन के तहत शहरों को शसक्त बनाएंगे. हम चाहते हैं कि गांव की आत्मा हो और सुविधा शहर की हो. हमने तात्कालिक लाभ के बजाय बाद में लाभ देने वाली व्यवस्था अपनाई है. भारत सरकार रर्बन मिशन के तहत शहरों को शसक्त बनाएंगे. 
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि देश की ढाई लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का काम चल रहा है. देश को हाइवे भी चाहिए और आइवे भी चाहिए. आइवे का मतलब इन्फॉर्मेशन वे.पीएम मोदी ने नोटबंदी पर कहते हुए कहा कि जिनकी ज्यादा पहचान होती है वो कानून तोड़ने का आदि हो जाता है, लेकिन इन सबको लाइन में लगा दिया है.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में सरकारें कैसी चली हैं, ये बुराई करने के लिए नहीं कह रहा, दिल में दर्द होता है इसलिए कह रहा हूं, इनलोगों ने देश को क्या करके रख दिया. अगर समय पर देश में बिमारी का उपचार किया होता तो मुझे आज ऐसे कढ़ोर कदम नहीं उठाने पड़ते.
 
 
पीएम ने कहा कि जिन्होंने सही समय पर देश सही समय पर निर्णय नहीं किया तो उन्होंने देश को बहारी नुकसान कर दिया है, मैंने देश को बचाने का काम किया है. पीएम ने कहा कि अभी भी मौका है कानून का पालन किजीए, गरीबों के हक का जो लूटा है वो दे दिजीए. अब बचने की संभावना नहीं है. 

Tags

Advertisement